Rajasthan Van Vibhag Bharti 2020 by RSMSSB

By | January 26, 2024

राजस्थान वन विभाग भर्ती 2020 (वनपाल एवं वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा 2020 ) ने अभ्यर्थियों के मन में उत्साह भर दिया है। इस परीक्षा में वन विभाग की और से वनरक्षक एवं वनपाल दोनों की भर्ती की जाएगी। यह परीक्षा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की जाएगी।

परीक्षा के Application form 8 दिसंबर 2020 से शुरू हो गए है और इसकी अंतिम तिथि 7 जनवरी 2021 रखी गयी है। आइये इस परीक्षा के बारे पे सारी जानकारी विस्तार से जाने।

Rajasthan Vanpal Vanrakshak Vacancy 2020

राजस्थान वन विभाग ने वनपाल के कुल 87 पदों तथा वनरक्षक के कुल 1041 पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा रखी है। वनपाल की 87 Vacancy में से 73 गैर अनुसूचित क्षेत्र तथा 14 अनुसूचित क्षेत्र में है। साथ ही वनरक्षक की 1041 Vacancy में से 886 गैर अनुसूचित क्षेत्र तथा 155 अनुसूचित क्षेत्र में है।

rajasthan van vibhag bharti 2020 vacancy

Van Vibhag Bharti 2020 Application form fees

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने परीक्षा शुल्क को 4 श्रेणियों में रखा है –

  • General/ OBC (Creamy)/ EWS – Rs. 450
  • OBC (Non Creamy) – Rs. 350
  • Rajasthan SC/ ST and Pwd – Rs. 250
  • सभी जिनकी पारिवारिक आय Rs. 2,50,000 से काम है – Rs. 250

RAJASTHAN Vanpal and Vanrakshak Salary

राज्य सरकार के सातवे वेतन आयोग के अनुसार राजस्थान वनपाल का वेतन Pay Matrix लेवल-8 पर निर्धारित है तथा वनरक्षक का वेतन पे मैट्रिक्स लेवल-4 पर निर्धारित है। अर्थात वनरक्षक की basic सैलरी 19,200 रुपए होगी जो की pay grade 2000 पर है तथा वनपाल की बेसिक सैलरी 26,300 रुपए होगी जोकि पे ग्रेड 2800 पर है।

ध्यान रहे की कुल in hand salary में HRA, TA, DA इत्यादि शामिल होते है।

Rajasthan Van vibhag barti 2020 Eligibility Criteria

RSMSSB ने वन विभाग भर्ती 2020 में आयु एवं शैक्षणिक के आलावा शारीरिक मापदंड तथा दक्षता परिक्षण को भी पात्रता में शामिल किया है। आइये जानते है इनके बारे में –

Educational Qualification

वनपाल के लिए :
(i) RBSE या CBSE से सीनियर सेकेंडरी (10+2) या सरकार द्वारा उसके समतुल्य घोषित परीक्षा उत्तीर्ण।
(ii) देवनागिरी लिपि में लिखी हिंदी भाषा में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान।

वनरक्षक के लिए:
(i) किसी भी बोर्ड से दसवीं पास।
(ii) देवनागिरी लिपि में लिखी हिंदी भाषा में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान।

Van Vibhag Bharti Physical eligibility

TypeMaleFemale
Height163 cm150 cm
Chest84-89 cm79-84 cm
Sit Ups25 Repeat in 1 MinutesNot Applicable
Cricket Ball Through55 MeterNot Applicable
Long JumpNot Applicable1.35 Meter
Gola FekNot Applicable4.5 Meter

Age limit

राजस्थान वन विभाग की भर्ती परीक्षा में वनपाल तथा वनरक्षक दोनों की आयु सीमा 1 जनवरी 2021 के अनुसार निर्धारित की है। इसके हिसाब से, वनपाल के पद के लिए कम से कम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित है। साथ ही वनरक्षक की अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष तथा न्यूनतम 18 वर्ष निर्धारित की गयी है।

कृपया ध्यान दे! उच्चतम आयु सीमा में अन्य विशेष श्रेणियों में छूट दी गयी है। विस्तार से जानने के लिए Exam notification देखे।

RAJASTHAN VAN VIBHAG BHARTI IMPORTANT DATES

Online Application Starts08/12/2020
Last Date for Application07/01/2021
Fee Payment Last Date07/01/2021
Notification Date11/11/2020
Exam DateNot fixed

Important Links for RSMSSB VanPal and Vanrakshak exam 2020

Download NotificationDownload
RSMSSB Websitehttps://rsmssb.rajasthan.gov.in
Apply Onlinehttps://sso.rajasthan.gov.in/signin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *